काला झंडा
पीला झंडा
नीला झंडा
हरा झंडा
देश मेरा ये झंडों का
उसकी भीड़
इसकी भीड़
तेरी भीड़
मेरी भीड़
देश मेरा ,ये भीड़ों का
उसकी चीख़ें
उसकी सिसकी
उसकी मौतें
इसकी हत्या
उसकी हत्या
देश मेरा ये मौतों का
इसका पुतला
उसका पुतला
काला पुतला
भूरा पुतला
ज़िन्दा पुतला
मुर्दा पुतला
देश मेरा ये पुतलों का
उसकी फ़सलें
इसकी दोपहरी
उसका फंदा
इसका सर
देश मेरा ये फंदों का
इसकी कुर्सी
उसकी कुर्सी
मेरी कुर्सी
तेरी कुर्सी
देश मेरा ये कुर्सी का
उसका अपना
मेरा अपना
तेरा अपना
सबका अपना
अपना अपना
देश मेरा ये अपनों का
देश मेरा ये अपनों का
देश मेरा ये अपनों का
- आलोक पाण्डेय
0 Comments
Write your opinion here!